Breaking News

राजनीतिक बयानबाजी के चलते अभिनेत्री Neetu Chandra को चुनाव आयोग के ‘आईकॉन’ पद से हटाया गया

बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर इसकी छोटी-बड़ी जानकारियाँ सामने आ रही हैं। चुनाव के बाद, चुनाव आयोग ने एक बड़ी कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने अभिनेत्री नीतू चंद्रा को बिहार चुनाव में ब्रांड एंबेसडर की भूमिका से हटा दिया है। निर्वाचन आयोग ने रविवार को अभिनेत्री नीतू चंद्रा को बिहार में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (एसवीईईपी) के ‘आईकॉन’ पद से हटा दिया। आयोग ने यह कार्यवाही हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों के दौरान उनके द्वारा राजनीतिक दलों के पक्ष में विचार व्यक्त करने के बाद की। विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए चंद्रा को ‘आईकॉन’ नामित किया गया था। 

क्या है पूरा मामला?

नीतू चंद्रा पर चुनाव आयोग की ब्रांड एंबेसडर रहते हुए मीडिया के सामने राजनीतिक बयान देने और अपनी राय रखने का आरोप है, जो चुनाव आयोग के साथ उनके अनुबंध का उल्लंघन है। बिहार चुनाव से कुछ महीने पहले, बिहार चुनाव आयोग ने नीतू चंद्रा को राज्य स्तरीय स्वीप आइकन बनाया था।

कौन हैं नीतू चंद्रा?

आपको बता दें कि नीतू चंद्रा एक अभिनेत्री, मॉडल और फिल्म निर्माता हैं। उन्होंने थिएटर भी किया है। नीतू चंद्रा का जन्म 20 जून 1984 को पटना, बिहार में हुआ था। साल 2005 में, नीतू ने फिल्म ‘गरम मसाला’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। उसके बाद साल 2006 में नीतू तेलुगु फिल्म गोदावरी में नज़र आईं। उनका फ़िल्मी करियर ज़्यादा लंबा नहीं चला। साल 2007 में नीतू ने निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म ट्रैफिक सिग्नल में काम किया। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नीतू की आखिरी फिल्म ‘कुछ लव जैसा’ थी।

 

बिहार के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रशांत कुमार चौधरी ने अभिनेत्री को लिखे पत्र में कहा, ‘‘शिकायतें मिली हैं कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान आपने कुछ राजनीतिक दलों के पक्ष में अपने विचार व्यक्त किए, जो बिहार स्वीप आइकन के रूप में आपकी नियुक्ति के समय आपके द्वारा दिए गए वचन के विरुद्ध है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अपने शपथपत्र में आपने उल्लेख किया था कि आपका किसी भी राजनीतिक दल से कोई राजनीतिक जुड़ाव नहीं है। आपने यह भी उल्लेख किया था कि चुनाव के दौरान आप किसी भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार के साथ नहीं जुड़ेंगी। आपको तत्काल प्रभाव से स्वीप ऑईकॉन की भूमिका से हटा दिया गया है।’’
पटना की मूल निवासी चंद्रा ‘ओए लकी! लकी ओए!’ और ‘गरम मसाला’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Loading

Back
Messenger