हाउसफुल 2 और दिल तो बच्चा है जी जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आईं अभिनेत्री शाजान पद्मसी ने 5 जून को एक करीबी पारिवारिक समारोह में व्यवसायी आशीष कनकिया से शादी कर ली। शादी साधारण थी और इसमें प्रियजनों ने भाग लिया। 7 जून को जश्न मनाया जाएगा। शाजान ने इंस्टाग्राम पर प्यारी तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “यह दिन। यह एहसास। हमारा हमेशा के लिए।”
इसे भी पढ़ें: सामंथा रुथ प्रभु ने नागा चैतन्य से जुड़ी आखिरी निशानी मिटाई? सात जन्मों वाला साथ पहले जन्म में ही छूटा…
कथित तौर पर दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। नवंबर 2024 में उनकी सगाई हुई। तस्वीरों में शाजान पद्मसी और उनके पति आशीष कनकिया अपनी शादी के दौरान खुशी के पल साझा करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने मैचिंग पेस्टल-टोन्ड ट्रेडिशनल आउटफिट पहने हैं। शाजान खूबसूरत कढ़ाई वाले लहंगे में और सिर पर पारदर्शी दुपट्टा लिए हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | दीपिका कक्कड़ की कैंसर से लड़ाई पर तेजस्वी प्रकाश ने कहा- ‘मैं उनके लिए चिंतित हूं’
पद्मसी ने शुक्रवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर अपने विवाह की कई तस्वीरें साझा कीं। अभिनेत्री (37) ने‘ऑफ-व्हाइट’ कढ़ाई वाला लहंगा पहना था, जिसे बेल बूटियों की कढ़ाई से भव्य रूप दिया गया था। कनकिया ने पद्मसी के लहंगे के रंग से मिलती-जुलती शेरवानी पहनी हुई थी।
दोनों ने 20 जनवरी को सगाई की थी और इसकी घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए की, जिसमें लिखा था, ‘‘नयी शुरुआत 20 जनवरी 2025।’’ पद्मसी हाल ही में ‘‘है जुनून!’’ में नजर आई थीं। इस सीरीज़ का प्रीमियर मई में ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जियो हॉटस्टार’ पर हुआ था।
Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood
View this post on Instagram
A post shared by Shazahn Padamsee (@shazahnpadamsee)
View this post on Instagram
A post shared by Shazahn Padamsee (@shazahnpadamsee)
View this post on Instagram
A post shared by Shazahn Padamsee (@shazahnpadamsee)
View this post on Instagram
A post shared by Shazahn Padamsee (@shazahnpadamsee)