सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बनने वाले हैं। गुरुवार को, उपासना ने इंस्टाग्राम पर अपनी गोद भराई की एक झलक शेयर की, जो हैदराबाद में दिवाली पर हुई थी। इस वीडियो से साफ हिंट मिला कि कपल के घर दो नन्हे मेहमान आ रहे हैं। राम चरण की टीम ने भी इस खबर को कन्फर्म कर दिया है।
गोद भराई में दिखा ज़बरदस्त सेलिब्रेशन
उपासना ने अपनी गोद भराई का एक प्यारा वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इसमें नागबाबू, वरुण तेज, लावण्या त्रिपाठी जैसे फैमिली मेंबर्स के अलावा, नयनतारा, वेंकटेश और नागार्जुन जैसे कई फिल्मी दोस्त उन्हें प्रेग्नेंसी की ब्लेसिंग्स देते दिखे। वीडियो शेयर करते हुए उपासना ने लिखा, यह दिवाली दोगुनी खुशी, दोगुना प्यार और दोगुना आशीर्वाद लेकर आई।’
वीडियो के एंड में मिला पक्का इशारा
वीडियो के आखिर में दो छोटे पैरों के निशान दिखाई दिए, जिसने सीधे तौर पर बता दिया कि कपल को जुड़वां बच्चे होने वाले हैं।
भले ही उपासना ने पोस्ट में जुड़वां होने की बात साफ़ नहीं बताई, लेकिन राम चरण की टीम ने इस खबर को पक्का कर दिया है। टीम ने कहा, ‘जुड़वां बच्चे आ रहे हैं! कपल अपने परिवार में दो नए सदस्यों का वेलकम करने के लिए बहुत एक्साइटेड है।’
View this post on Instagram
A post shared by Upasana Kamineni Konidela (@upasanakaminenikonidela)