Breaking News

दमकती त्वचा, मजबूत बाल और भरपूर ऊर्जा का राज; खाली पेट पिएं ये ‘सुपरफूड’ जूस!

सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं के कारण स्किन ड्राई, बालों का झड़ना और शरीर में एनर्जी की कमी देखने को मिलती है। ऐसे में अपनी सेहत से लेकर खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए आयरन से भरपूर ब्यूटी जूस जरुर पीना चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया है कि, इन सभी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए एक आसान तरीका बताया है। आप रोजाना नियमित रुप से अनार, संतरा और चुकंदर से बनने वाला आयरन-रिच ब्यूटी जूस पी सकते हैं। तीनों सुपरफूड आपके शरीर को पोषण देंगे, बल्कि आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाएंगे। इसके साथ ही आपके बालों की ग्रोथ बढ़ेगी व हेल्दी रहेंगे।
ब्यूटी जूस के पीने के फायदे
चुकंदर 
इस ब्यूटी जूस का पहला फायदा है कि यह शरीर को आयरन और फोलेट की भरपूर मात्रा प्रदान करता है। क्योंकि चुकंदर में प्राकृतिक रुप से आयरन के गुण पाए जाते हैं। चुकंदर का सेवन करने से शरीर में रक्त का निर्माण होता है, बॉडी में ऑक्सीजन की सप्लाई होती है। इसके साथ ही चेहरे पर ग्लो आता है।
अनार
अनार में एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो त्वचा की कोशिकाओं की मरम्मत करती है और कोलेजन को बूस्ट करती है, जिससे त्वचा चमकदार और जवां नजर आई।
संतरा
संतरा में सबसे ज्यादा विटामिन सी पाया जाता है, जो कि स्किन को ब्राइट करने, डार्क स्पॉट कम करने और फ्री-रेडिकल डैमेज से बचाने में मदद करता है। वहीं, विटामिन C आयरन के अवशोषण को बढ़ाता है , जिससे यह जूस शरीर को डबल फायदे देता है।
बालों के लिए फायदेमंद
इस जूस को पीने से बाल भी हेल्दी रहने लगते हैं। आयरन और एंटीऑक्सीडेंट्स का मिश्रण स्कैल्प में रक्त संचार सुधारता है जिससे हेयर फॉल कम होता है और नई हेयर ग्रोथ प्रदान करता है।
हेल्थ टिप्स
चुकंदर और अनार का कॉम्बिनेशन शरीर को नेचुरल तरीके से डिटॉक्स करता है और लीवर फंक्शन को बेहतर बनाता है। हेल्थ एक्सपर्टी की माने, तो इसे सुबह खाली पेट पीना चाहिए, ताकि शरीर इसे तेजी से अवशोषित कर सके और जल्द ही आपको ऊर्जा व ग्लो मिले। इस जूस के पीन से ब्यूटी बेनिफिट तो मिलता ही, साथ ही पूरे दिन शरीर को ऊर्जावन बनाएं रखता है। 

Loading

Back
Messenger