Breaking News

40 की उम्र में सोनम कपूर की दूसरी प्रेग्नेंसी, जानें डॉक्टर से, दूसरे बच्चे की प्लानिंग कैसे करें?

बॉलीवुड की स्टाइलिश डिवा सोनम कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर सेकेंड प्रेग्नेंसी का अनाउंस किया है। एक्ट्रेस 40 की उम्र में दूसरी बार मां बनने वाली है। पहले बेटे के जन्म के 2 साल बाद सोनम एक बार फिरसे प्रेग्नेंट हैं। सोनम कपूर की प्रेग्नेंसी की खबरें सुनकर कई सारे कपल्स भी दूसरे बच्चे का प्लान करने का जरुर सोच रहे हैं। आज के समय में ज्यादातर कपल्स बच्चा करना और उसकी जिम्मेदारी उठाने के लिए काफी स्ट्रगल कर रहे हैं। ऐसे में घर वालों का प्रेशर या किसी एक पार्टनर की चाहत के कारण कपल्स दुविधा में है कि, दूसरा बच्चा प्लान करें या नहीं। आमतौर पर महिलाएं भी कंफ्यूज रहती दूसरा बेबी प्लान करने को लेकर, ऐसे में वे भी किसी एक्सपर्ट की सलाह लेना जरुर चाहती होगी। गायनेकोलॉजिस्ट ने दूसरे बच्चे के प्लान को लेकर एकदम सही सलाह दी है। 
क्यों दूसरा बच्चा प्लान करना है?
कई सारे कपल्स हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं वो एक बच्चा करने के बाद दूसरे बच्चे के बारे में सोचते हैं। हालांकि, किसी एक पार्टनर का कंफ्यूजन उन्हें नतीजे तक नहीं पहुंचने देता है। घरवालों का प्रेशर या पार्टनर के चाहने से कोई  भी दूसरा बच्चा नहीं चाहता है। हालांकि, डॉक्टर की ये सलाह जरुर आपको डिसीजन लेने में हेल्प करेगी।
 
दूसरा बच्चा करने की जरुरत?
आखिर यह सवाल उठता है कि दूसरा बच्चा क्यों करना है। हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया है कि पहला बच्चा ज्यादातर पैरेंट्स खुद के लिए करते हैं। उसको हर दिन बढ़ते हुए देख और खुश होते हैं। हालांकि, दूसरा बच्चा लोग अपने पहले बच्चे के लिए करते हैं। क्योंकि उस बच्चे को एक सिबलिंग की जरुरत होती है। जिसके साथ वो खेले-कूदे, सीखे, पढ़े-लिखें और चीजों को शेयर करना सीखे। दोनों मिलकर एक्टीविटी करें और जब वो बच्चे बड़े हो जाए, तो एक-दूसरे का साथ दें। एक-दूसरे का सपोर्ट करें और हर मुश्किल और खुशी के समय में साथ रहते हैं। दूसरे बच्चे करने की कंफ्यूजन है, तो डॉक्टर की इस सलाह पर ध्यान दें। 

Loading

Back
Messenger