Breaking News

Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए अफगानिस्तान ने अपने स्क्वॉड का किया ऐलान, इस दिग्गज को सौंपी टीम की कमान

एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 17 सदस्यीय टीम का चुनाव किया है जहां राशिद खान को टीम की कमान सौंपी गई है। 
इससे पहले 5 अगस्त को एसीबी ने 22 सदस्यीय प्राथमिक स्क्वॉड की घोषणा की थी। अफगानिस्तान को एशिया कपसे पहले संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में ट्राई सीरीज में भी भाग लेना है। इस सीरीज में अफगानिस्तान के अलावा यूएई और पाकिस्तान की टीमें भी शिरकत करेंगी। एसीबी ने बताया है कि प्रारंभिक टीम में शामिल ज्यादातर खिलाड़ी इस ट्राई सीरीज में हिस्सा लेंगे। ट्राई सीरीज 29 अगस्त से शुरू होगी र इसका फाइनल 7 सितंबर को खेला जाएगा। 
बता दें कि, एशिया कप2025 में अफगानिस्तान को हॉन्ग कॉन्ग, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर को होगी और इसका खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में अफगानिस्तान की टीम हॉन्ग कॉन्ग का सामना करेगी। एशिया कप के मुकाबले इस बार सयुंक्त अरब अमीरात के दो शहरों अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे। 

एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान स्क्वॉड
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद अहमद मलिक, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी। 

Loading

Back
Messenger