भारत के खिलाफ अगले साल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपना 16 सदस्यीय स्क्वॉड घोषित कर दिया है। टीम में टेस्ट स्तर पर तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। जिनमें तेज गेंदबाज गस एटकिंसन, ऑफ स्पिनर टॉम हार्टले और शोएब बशीर शामिल हैं।
एटकिंसन ने पिछली गर्मियों में पांच काउंटी चैंपियनशिप मैचों में 20.20 की औसत से 20 विकेट लिए थे। हार्टले और बशीर दोनों इंग्लैंड लायंस टीम का हिस्सा थे, जिन्होंने पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात में ट्रेनिंग की थी। चोट के बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटे और उप कप्तान ओली पोप और जैक लीच सयुंक्त अरब अमीरात में उनके साथ शामिल हुए थे।
पिछले दिसंबर में पाकिस्तान में अपने पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने के बाद लीसेस्टरशायर के किशोर लेग स्पिनर रेहान अहमदा की टेस्ट टीम में वापसी हुई है।