भारत में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। जिसका दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी यानी आज कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। इससे पहले नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। अब रोहित की पलटन का मिशन दूसरे वनडे मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने का है।
दोनों टीमें इस प्रकार-
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।