Breaking News

Hockey Asia Cup 2025: फाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम की हार, चीन ने 4-1 से हराकर जीता खिताब

विमेंस हॉकी एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम का सामना चीन से हुआ। जहां फाइनल मुकाबले में चीन ने एकतरफा अंदाज में भारत को 4-1 से हराते हुए खिताब अपने नाम किया। वहीं भारत की शुरुआत शानदार रही लेकिन बाद में चीन पूरी तरह से हावी नजर आई। इस जीत के साथ ही चीन ने हॉकी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई भी कर लिया। 
भारत ने इस मैच में बेहतरीन शुरुत की। पहले क्वार्टर की शुरुआत के कुछ देर बाद ही चीन के खिलाफ गोल क दिया। भारत के लिए पहला गोल इस मैच में नवनीत ने दागा। हालांकि, इसके बाद पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो पाया। मैच के दूसरे क्वार्टर की शुरुआत भारत ने बढ़त के साथ की, लेकिन फिर 21वें मिनट में चीन की कप्तान जिजिया ने भारत के खिलाफ गोल करते हुए स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया। दूसरे क्वार्टर यानी हाफ टाइम तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी। 
मैच के तीसरे क्वार्टर की शुरुआत तो एक-एक की बराबरी के साथ हुई लेकिन इसके समाप्त होने तक चीन की तरफ से ली होंग ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल कर दिया। तीसरे क्वार्टर के समाप्त होने के बाद चीन ने मैच में 2-1 की बढ़त बना ली। चौथे क्वार्टर में चीन के लिए जू मीरांग ने अपनी टीम के लिए तीसरा गोल किया और टीम को 3-1 के बढ़त दिला दी। फिर चीन की फेन यूजिया ने चौथा गोल करके स्कोर को 4-1 कर दिया। 

Loading

Back
Messenger