Breaking News

T20 World Cup: वर्ल्ड चैंपियन बनने पर विजेता टीम होगी धनवर्षा, जानें मालामाल, रनर-अप भी होगी मालामाल

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है। यूएसए और वेस्टइंडीज में आयोजित हो रहे इस मेगा आईसीसी इवेंट में कुल 20 टीमें शिरकत कर रही हैं। सभी टीमों को 4 ग्रुपों में बनता गया है, एक ग्रुप में पांच टीमें हैं। जिसमें में टॉप 2 टीमें सुपर 8 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी और उसके बाद टॉप 4 सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। टॉप-2 टीमें फाइनल में खिताबी भिड़ंत में आमने-सामने होंगी। टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने पर टीम को एक चमचमाती ट्रॉफी दी जाएगी और इसके साथ दी जाने वाली प्राइज मनी का भी ऐलान कर दिया है। चैंपियन टीम को ईनाम में मोटी रकम मिलेगी। वहीं उप विजेता को भी करोड़ों रुपये दिए जाएंगे। 
आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल प्राइज मनी 11.25 मिलियन अमेरिकी डॉलर रखी है। ये भारतीय करेंसी में लगभग 93.6 करोड़ रुपये है। टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जीतने वाली टीम को प्राइज मनी के तौर पर 20.36 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं उपविजेता टीम को 10.6 करोड़ दिए जाएंगे। इस टी20 वर्ल्ड कप में शामिल होने वाली हर टीम को 1.87 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। 
सेमीफाइनलिस्ट टीम को 6.54 करोड़ की राशि दी जाएगी। जो चार टीमें सुपर 8 में असफल रहेंगी, उनमें से प्रत्येक को 3.17 करोड़, जबकि 9वें, 10वें, 11वें और 12वें स्थान पर रहने वाली प्रत्येक टीम को 2.05 करोड़ की राशि मिलेगी। 13वें से 20वें स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों का 1.87 करोड़ रुपये लौटाए जाएंगे। 
टी20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी कितनी है?
विजेता- $2.45 मिलियन (20.36 करोड़)
उपविजेता- $1.28 मिलियन  (10.6 करोड़)
सेमीफाइनलिस्ट हारने वाले- $787,500 (6.54 करोड़)
सुपर-8 से बाहर- $382,500 (3.17 करोड़)
 समूह चरण में तीसरा- $247,500 (2.05 करोड़)
13वीं से 20वीं टीमें- $225,000 (1.87 करोड़)
प्रत्येक मैच जीत- $31,154 (25 लाख)
आईसीसी ने ईनामी राशि का किया ऐलान
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलाडिंस ने कहा, ये आयोजन कई मायनों में ऐतिहासिक है, इसलिए ये उचित है कि खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि इसे प्रतिबिंबित करे। हम जिस आउट ऑफ द वर्ल्ड इवेंट की उम्मीद कर रहे हैं। उसमें खिलाड़ियों द्वारा दुनियाभर के करोड़ों फैंस का मनोरंजन किया जाएगा। 

Loading

Back
Messenger