Breaking News

PBKS vs RCB Qualifier 1: पंजाब किंग्स और आरसीबी मुकाबले में बारिश बनेगी विलेन? मैच रद्द होने पर किसे होगा फायदा

आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ 29 जून यानी गुरुवार को महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में होगा। इस मैच में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी जबकि हारने वाली टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका होगा। हारने वाली टीम एलिमिनेटर मुकाबले के विजेता से क्वालीफायर 2 में भिड़ेगी और उसमें जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी। 
 
आरसीबी और पंजाब किंग्स दोनों ने अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है और ये दोनों टीमों के लिए अपने सूखे को खत्म करने का बेहतरीन मौका है। आरसीबी तीन बार फाइनल में पहुंच चुकी है जबकि पंबाज ने 2014 में फाइनल खेला था। जहां वे केकेआर से हार गए थे। दोनों टीमों के पास मौका तो है लेकिन अगर इस मैच में बारिश ने खलल डाला तो एक टीम को नुकसान होगा।

अगर मैच रद्द हुआ तो…
आरसीबी और पंजाब दोनों टीमें चाहेंगी कि बारिश इस मुकाबले से दूर रहे और अच्छी खबर ये है कि 29 मई को चंडीगढ़ में बारिश की संभावना बेहद कम है। हालांकि, अगर बारिश होती है तो मैच नहीं हो पाता है तो ये आरसीबी के लिए बड़ा झटका साबित होगा। पंजाब किंग्स को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि लीग मैचों के बाद अंकतालिका में ऊपर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। क्वालीफायर 1 के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है इसलिए बारिश के खलल के कारण पंजाब किंग्स फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
मुंबई-गुजरात के बीच एलिमिनेटर मैच
आईपीएल 2025 के लिए मुंबई और गुजरात ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन गुजरात तीसरे और मुंबई चौथे स्थान पर रही थी। इन दोनों टीमों के बीच इसी मैदान पर यानी चंडीगढ़ में ही 30 मई को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। इस मैच में हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी जबकि जीतने वाली टीम क्वालीफायर 2 में क्वालीफायर ए में हारने वाली टीम से भिड़ेगी।  

Loading

Back
Messenger