भारत और इंग्लैंड के बीच 15 फरवरी से राजकोट में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। राजकोट भारतीय स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का घरेलू मैदान है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जडेजा हैमस्ट्रिंग के चलते बाहर हो गए थे। फिलहाल मौजूदा समय में वो एनसीए में हैं, जहां वो अपनी चोट से उबर रहे हैं। वहीं अब उनके तीसरे टेस्ट में खेलने को लेकर बड़ा अपडेट आया है।
बता दें कि, बीसीसीआई जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मुकाबलों के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान करेगा। वहीं बीसीसीआई अधिकारियों के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि ज्यादा संभावना है कि रविंद्र जडेजा तीसरे टेस्ट में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
अधिकारी का कहना है कि, हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर होने के बाद रविंद्र जडेजा ने भी अच्छी प्रगति दिखाई है। टीम प्रबंधन को भरोसा है कि वह अपने घरेलू मैदान पर भी खेलने के लिए उलब्ध रहेंगे।
गौरतलब है कि, पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। हैदराबाद में खेला गया पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था तो दूसरा विशाखापट्टनम टेस्ट में भारत ने अपनी हार का बदला लेते हुए विजयी पताका फहराया था।