Breaking News

IND vs PAK मैच पर पहलगाम पीड़ित ने बयां किया दर्द, मां ने पीएम मोदी से किया

भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई में एशिया कप का मुकाबला खेला जाना है। इस मैच का देशभर में जमकर विरोध हो रहा है। बता दें कि, इसी साल अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध और ज्यादा बिगड़े हैं। जिस कारण पाकिस्तान का हर मोर्चे पर विरोध हो रहा है। फिर भी बीसीसीआई ने एशिया कप में इस मैच को मंजूरी दी जिससे पहलगाम हमले के बाद एक पीड़ित भाई ने काफी नाराजगी जाहिर की है और अपने भाई को वापस लाने की मांग की है। 
पहलगाम हमले के बाद भारतीय सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला बोला था। हमले में अपने पिता और भाई को खोने वाले सवान परमार ने मैच का विरोध किया है और कहा कि इस मैच के कारण से ऑपरेशन सिंदूर फेल हो गया। 
समाचार एजेंसी एएनआई से सावन परमार ने कहा कि, जब हमें पता चला कि भारत-पाकिस्तान का मैच होना है तो हम काफी परेशान हो गए। पाकिस्तान के किसी भी तरह का संबंध नहीं रखना चाहिए। अगर आपको मैच खेलना है तो मेरे 16 साल के भाई को वापस लेकर आओ जिसे इतनी सारी गोलियों से भून दिया गया था। अब ऐसा लग रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर बर्बाद हो गया। 
साथ ही उनकी मां किरण यातिश परमार ने पीएम मोदी के रुख पर सवाल किया है। उन्होंने कहा कि, ये मैच नहीं होना चाहिए था। मैं नरेंद्र मोदी से पूछना चाहती हूं कि ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ तो भारत-पाकिस्तान का मैच क्यों हो रहा है? मैं इस देश में हर किसी के कहना चहता हूं कि उन परिवारों से मिलकर आएं जिन्होंने इस हमले में अपनों को खो दिया था। देखें कि वह कितनी बुरी स्थिति में हैं। हमारे जख्म भरे नहीं हैं।

Loading

Back
Messenger