मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 का 63वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। डीसी ने टॉस जीतकर एमआई को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। डीसी के नियमित कप्तान अक्षर पटेल बीमार होने के कारण नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह फाफ डु्प्लेसी टॉस के लिए आए। ये मुकाबला वर्चुअल क्वार्टर फाइनल जैसा है। प्लेऑफ के चौथे और आखिरी टिकट के लिए एमआई और डीसी के बीच जंग है।
वहीं मुंबई इंडियंस फिलहाल 12 मैचों में 14 अंक हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। उसे अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों हार मिली थी। अक्षर पटेल की कप्तानी वाली डीसी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने की जरूरत है। दिल्ली 12 मैचों में 13 अंकों के साथ तालिका में पांचवें नंबर पर हैं।