Breaking News

हुक्का कांड पर इरफान पठान ने एमएस धोनी को लेकर दिया फैंस को जवाब, जानें क्या कहा?

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान पांच साल पहले महेंद्र सिंह धोनी पर दिए अपने बयान को लेकर फिर एक बार चर्चा में आ गए हैं। इरफान पठान ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर पांच साल पहले दिए एक इंरटव्यू में आरोप लगाया था कि टीम इंडिया में सेलेक्शन के लिए आपको हुक्का पीना आना चाहिए। इरफान का ये इंटरव्यू फिर एक बार वायरल हो रहा है जिस पर पूर्व क्रिकेटर ने एक फैन को जवाब दिया है। 
इरफान पठान ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक्स पर पोस्ट करके बर्थडे विश किया है। इसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने इरफान से धोनी के साथ हुक्के को लेकर चल रही वायरल कॉन्ट्रोवर्सी पर पूछा कि, पठान भाई हुक्के का क्या हुआ?’
इरफान पठान अपने पोस्ट आने वाले सभी कमेंट का रिप्लाई नहीं देते लेकिन इरफान ने इस सवाल का जवाब यूजर को दिया और कहा कि, मैं और एमएस धोनी साथ बैठर पिएंगे। अपने इस कमेंट में इरफान पठान ने धोनी को मेंशन भी किया है। 
इरफान पठान ने पांच साल पहले स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि आखिर उन्हें अचानक टीम इंडिया से बाहर का रास्ता क्यों दिखाया गया। इस पर इरफान ने कहा था कि, 2008 में ऑस्ट्रेलिया से सीरीज के दौरान धोनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इरफान अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहा है। पठान ने बताया कि ये सुनने के बाद उन्होंने धोनी से बात की थी लेकिन धोनी ने कहा कि ये सब कुछ नहीं है और सब प्लान के मुताबिक चल रहा है। 
वहीं इरफान ने बातों बातों में बताया था कि, मुझे किसी के कमरे में जाकर हुक्का लगाने की आदत नहीं और न ही इस बारे में बात करने की। इस बार में कभी-कभी न बोलना ही बेहतर होता है।

Loading

Back
Messenger