Breaking News

ISPL से जुड़े स्टार सलमान खान का नाम, नई दिल्ली फ्रेंचाइजी के होंगे मालिक

आईएसपीएल यानी इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग से अब बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान का नाम भी जुड़ गया है। ISPL ने बुधवार को ऐलान किया कि खान उसकी नई फ्रेंचाइजी नई दिल्ली के मालिक होंगे। ये लीग टेनिस बॉल से खेली जाती है और इसमें 10-10 ओवर के मैच होते हैं। 
आईएसपीएल की कोर कमिटी में सचिन तेंदुलकर, एशियन क्रिकेट काउंसिल के सदस्य आशीष शेलार, मिनाल अमोल काले और सूरज सामत हैं। ISPL का दूसरा सीजन काफी हिट रहा था। उसे टीवी पर 2.8 करोड़ से ज्यादा दर्शकों का प्यार मिला था। पहले सीजन के मुकाबले दूसरे सीजन में टीवी व्यूअरशिप में 47 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला था। 
अब लीग में दो और फ्रेंचाइजी जुड़ी रही हैं। नई दिल्ली का तो ऐलान हो चुका है। दूसरी फ्रेंचाइजी अहमदाबाद का औपचारिक ऐलान भी आने वाले दिनों में हो सकता है और उसका भी मालिक कोई सेलिब्रिटी होगा। 
आईएसपीएल में पहले से ही बॉलीवुड का जबरदस्त तड़का लगा हुआ है। इसकी टीमों के मालिकों में अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, अक्षर कुमार, सूर्या, ऋतिक रोशन और राम चरण जैसे फिल्म स्टार हैं। अब इस लिस्ट में सलमान खान का नाम भी जुड़ गया है। 
ISPL की कोर कमिटी केसदस्य सचिन तेंदुलकर ने कहा कि, आईएसपीएल के पिछले दो सीजन को देशभर में फैंस और शुभचिंतकों का बहुत सपोर्ट और प्यार मिला। ये निश्चित रूप से उन खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाता है जो अलग-अलग पृष्ठभूमि से आते हैं और कठिन मेहनत करते हैं। नए सीजन में नई टीम जोड़कर जाना और नए फैन और सपोर्टर लाएगा। 

Loading

Back
Messenger