कार्डिफ में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज के द्वारा दिए गए 309 के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम मुश्किल में नजर आ रही है, क्योंकि उसने 100 रनों के अंदर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए। हालांकि, अनुभवी बल्लेबाज जो रूट एक छोर पर जमे हुए हैं और अर्धशतक बना चुके हैं। अपनी पारी के दौरान रुट ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया और अब वह इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अभी तक ये उपलब्धि इयोन मोर्गन के नाम दर्ज थी लेकिन अब रूट ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है।
जो रुट को इंग्लैंड का सबसे सफल बल्लेबाज बनने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 31 रन बनाने की जरूरत थी और उन्होंने ऐसा आसानी से कर दिया। इयोन मोर्गन ने इंग्लैंड के लिए 225 वनडे की 207 पारियों में 39.75 की औसत से 6957 रन बनाए थे। वहीं रुट ने अपने वनडे करियर 179वें मैच की 168वीं पारी में मोर्गन को पीछे छोड़ दिया है। इस दौरान रुट का औसत 48.31 का रहा है।
बता दें कि, जो रुट को 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद 50 ओवरों के फॉर्मेट से इंग्लैंड ने ड्रॉप कर दिया था और उन्हें काफी समय तक बाहर रहना पड़ा। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए रुट की वापसी हुई और उन्हें साल की शुरुआत में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया। इसके बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज को चैंपियंस ट्रॉफी में भी मौका मिला। वहीं अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भी चयनकर्ताओं ने इस अनुभवी बल्लेबाज पर भरोसा जताया है।