Breaking News

मुस्लिम क्रिकेटर्स को ट्रोल करने वाले ट्रोलर्स को मोहम्मद शमी का मुंहतोड़ जवाब, दिया अनोखा नाम

भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने देश के मुस्लिम क्रिकेटरों की अलाचोना करने वालों को जमकर फटकार लगाई है। शमी ने कहा है कि सच्चे फैंस कभी ऐसान नहीं करते हैं। बता दें कि, शमी कई बार ऑनलाइन अब्यूज का शिकार हुए हैं। 
2017 चैंपियंस ट्रॉफी और 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों करारी शिकस्त सहनी पड़ी थी। दोनों ही बार शमी को ट्रोलर्स ने काफी खरी-खरी सुनाई थी। 
2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद शमी को सोशल मीडिया यूजर्स ने धोखेबाज और राष्ट्र विरोधी जैसे टैग दिए। शमी ने न्यूज 24 से बात करते हुए मुस्लिम क्रिकेटर्स के खिलाफ आलोचना करने वालों की क्लास लगाई। 
इस दौरान शमी ने कहा कि, मैं इस तरह की ट्रोलिंग पर जरा भी ध्यान नहीं देता हूं। मुझे जिम्मेदारी दी गई है। मैं कोई मशीन नहीं हूं। मैं पूरे साल कड़ी मेहनत करता हू। कभी मैं सफल होता हूं तो कभी फेल हो जाता हूं। ये लोगों पर है कि वो इसे किस तरह लेना चाहते हैं। 
वहीं शमी ने आगे कहा कि, जब आप देश के लिए खेलते हैं तो इस तरह की सारे चीजें भूल जाते हैं। आपके लिए विकेट लेना और मैच जीतना सबसे जरूरी होता है। मैं ऐसे समय में सोशल मीडिया पर नहीं जाना चाहता। आप सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह की टिप्पणी देखते हैं। जब आप खेल रहे हो तो इस तरह की चीजों से दूर रहने की जरूरत है। 
साथ ही शमीन ने ट्रोलर्स को तगड़ा जवाब देते हुए उन्हें नया व अनोखा नाम दिया। शमी ने कहा कि, ट्रोलर्स तो कीबोर्ड वॉरियर्स हैं, जिन्हें सम्मानपूर्वक आलोचना करनी चाहिए। हम सफल होने के लिए मेहनत करते हैं। ट्रोल्स के पास केवल दो तरह की पंक्ति है। सच्चे फैंस कभी ऐसा नहीं करते। अगर आपको लगता है कि आप मुझसे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं तो यहां आकर कोशिश कीजिए। ये मौका हमेशा खुला हुआ है। 

Loading

Back
Messenger