Breaking News

भारतीय कुश्ती को बड़ा झटका, अमन सहरावत वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए आयोग्य घोषित, यहां जानें कारण

वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पहलवान और ओलंपिक मेडलिस्ट अमन सहरावत ज्यादा वजन होने के कारण जगरेब में चल रही प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। बता दें कि, पिछले साल अमन ने पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 
2023 में जारी यूडब्ल्यूडब्ल्यू नियमों के अनुसार, विश्व कप, यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए दो किग्रा तक ज्यादा वजन तक की मंजूरी है। हालांकि, वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलंपिक जैसे टूर्नामेंटों में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। 
बता दें कि, पेरिस ओलंपिक2024 में विनेश फोगाट को उनके गोल्ड मेडल मुकाबले से पहले महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में ज्यादा वजन होने के कारण प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। तब विनेश फोगाट का वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम ज्यादा था। इस दिल तोड़ने वाली खबर से पूरा देश स्तब्ध था। 
वहीं भारतीय दल के एक सूत्र ने जगरेब से पीटीआई को बताया कि, ये दुर्भाग्यपूर्ण और आश्चर्चजनक है कि अमन अपना वजन नियंत्रित नहीं रख सका। जब वह वजन मापने के लिए खड़ा हुआ तो उसका वजन 1700 ग्राम ज्यादा था। ये स्वीकार्य नहीं है। उसका वजन इतना ज्यादा कैसे हो गया ये हमारी समझ से परे है। 

Loading

Back
Messenger