Hai Junoon! ♥️💓 pic.twitter.com/CokHJrL6F7
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 6, 2025
फिलहाल, यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक के बाद जोफ्रा आर्चर की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर राजस्थान ने पंजाब को मात दी। आरआर ने 205/4 का स्कोर बनाया और पीबीकेएस को 155/9 पर रोक दिया। पंजाब के लिए नेहल वढेरा ने 67 और ग्लेन मैक्सवेल ने 30 रनों की पारी खेली। कप्तान श्रेयस ने सिर्फ 10 रन जुटाए। श्रेयस ने मैच के बाद कहा कि, हम उन्हें 180-185 रन तक रोकना चाहते थे क्योंकि ये लक्ष्य हम हासिल कर सकते थे। लेकिन हमने कुछ अतिरिक्त रन दे दिए। उन्होंने कहा कि, हम अपनी योजनाओं के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। ये हार सीजन के शुरुआत में मिली है। पंजाब को अगला मैच 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है।
![]()

