Breaking News

मुंबई से नहीं किसी और स्टेट से खेलना चाहते हैं Prithvi Shaw, MCA से मांगी NOC

पृथ्वी शॉ ने मुंबई क्रिकेट के साथ अपने रिश्ते को तोड़ने का फैसला कर लिया है। उन्होंने मुंबई क्रिकेट संघ यानी एमसीए को सूचना दी है कि वह किसी अन्य स्टेट टीम के लिए प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना चाहते हैं। यही कारण है कि उन्होंने अपने अभिभावक संघ से अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी एनओसी की मांग की है। मुंबई की टीम से वे काफी समय से बाहर हैं।
 
द इंडियन एक्सप्रेस को एमसीए के सूत्रों ने बताया कि, उन्होंने हमसे एनओसी मांगी है और हम जल्द ही इस पर निर्णय लेंगे। पृथ्वी शॉ को पिछले साल मुंबई की टीम से खराब फिटनेस के कारण रणजी ट्रॉफी मैच के लिए ड्रॉप कर दिया गया था। सीनियरचयन समिति ने ये निर्णय लिया था और उनको एमसीए के ट्रेनर द्वारा तैयार किए गए दो हफ्ते के फिटनेस प्रोग्राम में भाग लेने के लिए कहा था। टीम मैनेजमेंट ने एमसीए को सूचित किया था कि पृथ्वी शॉ के शरीर में 35 प्रतिशत फैट है और टीम में वापसी से पहले उन्हें कठोर ट्रेनिंग की आवश्यकता है। 
वहीं कहा जा रहा है कि, पृथ्वी शॉ को इस महीने की शुरुआतमें दो-तीन राज्यों से ऑफर मिले हैं। जिस कारण वे एनओसी चाहते हैं और जल्द नए डोमेस्टिक सीजन से पहले किसी टीम के साथ जुड़ सकते हैं। अक्टूबर 2024 में एमसीए की चयन समिति ने फैसलाकिया था कि अगर शॉ को फिर से मुंबई के लिए खेलना है तो उनको वजन कम करना होगा। उनकी फिटनेस और फॉर्म में सुधार नहीं हुआ था और इस कारण वे विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं चुने गए थे। हालांकि, इस पर काफी विवाद भी हुआ था। यहां तक कि कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी कह दिया था कि उसने बहुत क्रिकेट खेला है। सभी ने उसे इनपुट दिए लेकिन वह नहीं माना उनको खुद ही चीजों का पता लगाना चाहिए।

Loading

Back
Messenger