Breaking News

Asia Cup 2025: संजू सैमसन को लेकर रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को चेताया, कहा- टॉप ऑर्डर में ना करें छेड़खानी

एशिया कप 2025 के आगाज से पहले ही भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। दरअसल, संजू सैमसन भले ही टी20 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हों, लेकिन एशिया कप के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं इस पर अभी से मंथन चल रहा है। टीम में शुभमन गिल की वापसी और उन्हें उपकप्तान बनाए जाने के बाद सैमसन की प्लेइंग इलेवन में जगह तय नहीं है। वहीं इस कड़ी में अब पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भी टीम इंडिया को चेताया है। 
संजू सैमसन ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए तीन शतक जड़े थे। 12 मैचों में उन्होंने बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ 417 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 37.90 और स्ट्राइक रेट 183.70 का रहा। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ उनकी आखिरी सीरीज फीकी रही, जिसमें पांच मैचों में उनका बेस्ट स्कोर केवल 26 रन था। 
शुभमन गिल की वापसी ने सैमसन के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। संभावना है कि गिल को टॉप ऑर्डर पर मौका दिया जाएगा जिससे सैमसन को मिडिल ऑर्डर में खेलना पड़ सकता है। इस स्थिति में उन्हें जितेश शर्मा से कड़ी प्रतिस्पर्धा करनी होगी। 
इस बीच रवि शास्त्री ने संजू सैमसन को लेकर बड़ा बयान दिया है। रवि शास्त्री का मानना है कि सैमसन को ओपनिंग पोजिशन से हटाना ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि टॉप ऑर्डर में ही संजू सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं। उन्हें टॉप आर्डर में ही खेलने देना चाहिए। 
शास्त्री ने आगे कहा कि, अगर गिल को शामिल करना है तो किसी और की जगह हो सकती है, लेकिन सैमसन को ओपनिंग से हटाना टीम के लिए सही नहीं है। सैमसन का पिछला आईपीएल चोटों के कारण उतार-चढ़ाव भरा रहा। लेकिन उन्होंने केरल क्रिकेट लीग में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर एशिया कप से पहले लय हासिल की जिसमें एक शतक भी शामिल था। 

Loading

Back
Messenger