Breaking News

Ravichandran Ashwin इस टी20 लीग में खेलते हुए आएंगे नजर, 39 साल की उम्र में इस प्रतियोगिता में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनेंगे

टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बिग बैश लीग में हिस्सा लेकर इतिहास रच सकते हैं। 39 साल के अश्विन इस प्रतिष्ठित टी20 लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास के बाद अश्विन किसी टी20 लीग में खेलते हुए दिखेंगे। 
वहीं अश्विन बिग बैश लीग की फ्रेंचाइजी सिडनी थंडर के लिए खेलते हुए दिखेंगे। जिस कारण सिडनी थंडर आगामी सप्ताह में इसकी आधिकारिक घोषणा करेगी। अश्विन आईएलटी20 नीलाम में भी दाखिल होंगे। 
बता दें कि, 4 जनवरी को आईएलटी20 नीलामी का समापन होगा। इसके बाद वो सिडनी थंडर से सीजन के दूसरे भाग में जुड़ सकते हैं। बीबीएल का आयोजन 14 दिसंबर से 18 जनवरी तक होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉम ग्रीनबर्ग ने इस महीने की शुरुआत में अश्विन से संपर्क करके उनके बीबील में हिस्सा लेने की संभावनाओं के बारे में बात की थी। 
अश्विन ने पिछले महीने आईपीएल से संन्यास की घोषणा की जिससे वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट में फ्री एजेंट बने और उनके लिए विदेशी टी20लीग के दरवाजे भी खुले। बीसीसीआई ने सक्रिय खिलाड़ियों के विदेशी लीग में हिस्सा लेने पर रोक लगा रखी है। इसमें आईपीएल और राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने वाले खिलाड़ी शामिल हैं। 

Loading

Back
Messenger