बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। जहां चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ये मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, इस हाई-वोल्टेज मैच प्लेऑफ की चौथी टीम का फैसला करेगा।
फिलहाल, कोलकाता, राजस्थान और हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ का टिकट कटा चुके हैं। अगर इस मैच में चेन्नई जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाती है तो वो अगले राउंड में पहुंच जाएगी। उसके 13 मैचों में फिलहाल 14 अंक हैं।
वहीं आरसीबी को क्वालीफाई करने के लिए मैच को ना सिर्फ अपने पक्ष में करना होगा बल्कि नेट रनरेट भी चेन्नई से बेहतर करना है। आरसीबी अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 का स्कोर बनाती है तो उसे कम से कम सीएसके को 18 रन से शिकस्त देनी होगी। वहीं आरसीबी को लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 गेंद शेष रहेत मैच जीतना होगा।