Breaking News

अगर भारत वेस्टइंडीज को हरा देता है तो भी WTC Points Table में नहीं होगा फायदा? यहां जानें कारण

भारत और वेस्टइंडीज दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया इस मैच में ड्राइविंग सीट पर है। वेस्टइंडीज को पहली पारी में 162 रनों पर ढेर करने के बाद भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 448 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। इस दौरान केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक जड़े। टीम इंडिया के पास 286 रनों की बढ़त है। वहीं भारत अगर वेस्टइंडीज को पारी के अंतर से भी हराता है तो उन्हें इस जीत का फायदा डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में नहीं मिलेगा। भारत फिलहाल तीसरे नंबर पर है और इस जीत के बाद भी तीसरे नंबर पर ही रहेगा। 
 
शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया फिलहाल 46.67 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। भारत के ऊपर टॉप-2 में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका हैं जिनके खाते में क्रमश: 100 और 66.67 प्रतिशथ अंक है। भारत की वेस्टइंडीज पर जीत के बाद उनके विनिंग प्रतिशत में तो बढ़ोतरी होगी, लेकिन पोजिशन वही रहेगी। टीम इंडिया अगर वेस्टइंडीज पर जीत दर्ज करती है तो उनका जीत का प्रतिशत 46.67 प्रतिशत से बढ़कर 55.56 हो जाएगा, मगर फिर भी वह श्रीलंका को नहीं पछाड़ पाएगी और भारत नंबर-3 पर ही रहेगी। 
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच क्या सीरीज जीतने पर भी भारत तीसरे पायदान पर रहेगा। वेस्टइंडीज को इस टेस्ट सीरीज में 2-0 से रौंदने के बाद भी भारत का जीत का प्रतिशत अधिकतम 61.91 हो सकता है, इस स्थिति में भी वह श्रीलंका से पीछे ही रहेगा। श्रीलंका अगर आगामी सीरीज में कोई मैच हारती है तो भारत को उसका फायदा मिल सकता है। 

Loading

Back
Messenger