Breaking News

म्हस्के ने राउत पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया

शिवसेना नेता नरेश म्हस्के ने सोमवार को राज्यसभा सदस्य संजय राउत के खिलाफ भारतीय सेना के बारे में गलत सूचना फैलाने और ऑपरेशन सिंदूर पर संदेह जताने के लिए जांच की मांग की।

उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना (उबाठा) के नेता राउत ‘‘पाकिस्तान की भाषा’’ बोल रहे हैं।
ठाणे से सांसद म्हस्के ने कहा, ‘‘भारतीय सेना देश की है, किसी राजनीतिक दल की नहीं। यह हर नागरिक के पूर्ण विश्वास की हकदार है।’’

राउत ने रविवार को केंद्र सरकार की ओलाचना करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान के साथ ऐसे समय समझौता करने पर सहमत हुई, जब पड़ोसी देश को सबक सिखाने का मौका था।
उन्होंने दावा किया कि यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर और गुजरात के कुछ उद्योगपतियों को बचाने के लिए किया गया।

Loading

Back
Messenger