हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह जून ने बीते सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ हलके के गांव नूना माजरा में जनसंपर्क अभियान चलाया है। अपने विधआनसभा क्षेत्र में ग्राम वासियों से वोट की अपील करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह जून का ग्रामवासियों ने फूल मालाएं पहनाकर व फूलों का गुलदस्ता भेंट कर जबरदस्त स्वागत किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान राजेंद्र जून ने लोगों से वोट देने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा के 10 साल के राज में बहादुरगढ़ हलका सुविधाओं व विकास में पीछे गया है ।
उन्होंने दावा किया कि हलके की सभी सड़कें टूटी पड़ी है। क्षेत्र के लोगों को पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है। कानून व्यवस्था बिल्कुल बदहाल हो चुकी है। यहाँ के अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी है और गरीब लोगों को दवाइयां तक बाहर से खरीदनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही बहादुरगढ़ के विकास में उनके द्वारा तेजी लाई जाएगी। भारतीत जनता पार्टी के 10 साल के राज में बढ़ी महंगाई से सभी दुखी है। कांग्रेस नेता जून ने कहा कि 5 अक्तूबर को हाथ के निशान का बटन दबाकर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने का जनादेश दें ताकि भूपेंद्र हुड्डा तीसरी बार मुख्यमंत्री बनकर बहादुरगढ़ विधानसभा सहित पूरे प्रदेश को फिर से विकास व सुविधाओं में रोजगार में नंबर वन प्रदेश बन सके।