चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम लखनऊ पहुंची। जहां हमारे रिपोर्टर ने लखनऊ के स्थानीय निवासियों और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से बात की।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में 2 किलोमीटर का रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ सपा उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा भी मौजूद रहे। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस रोड शो को सफल बनाने में उन्होंने कड़ी मेहनत की है। जिसकी बदौलत लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ रही है। बातचीत के दौरान सपा समर्थकों ने कहा कि लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में लोगों के उत्साह को देखकर स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है कि यहां समाजवादी पार्टी बड़ी जीत दर्ज करेगी।
इसके अलावा उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र में निश्चित रूप से ‘इंडिया गठबंधन’ की सरकार बनेगी। लोगों ने समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान बनाए गए इकाना क्रिकेट स्टेडियम बनवाने को लेकर भी अखिलेश यादव की तारीफ की। उन्होंने बताया कि अखिलेश की बदौलत ही अब लखनऊ में आईपीएल और क्रिकेट विश्व कप के मैच आयोजित हो रहे हैं। वर्तमान योगी सरकार को लेकर लोगों ने आरोप लगाया कि सरकार ने सिर्फ समाजवादी पार्टी की योजनाओं का नाम बदलने का काम किया है। उनके अनुसार, वर्तमान सरकार से जनता त्रस्त है और वह सरकार के खिलाफ स्वयं उठ खड़ी हुई है। इस दौरान युवाओं ने बेरोजगारी और पेपर लीक का भी मुद्दा उठाया।