दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की।
रेखा गुप्ता ने आडवाणी से मुलाकात के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ मुझे देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठतम नेता भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी जी से उनके आवास पर मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। मुझे उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।’’
मुख्यमंत्री ने दिल्ली के 30, पृथ्वीराज रोड स्थित आडवाणी के आवास पर उनसे मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने आडवाणी (97) के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा, त्याग और समर्पण का अनूठा उदाहरण है, जो हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनकी दूरदृष्टि, नीतियां और राष्ट्र निर्माण के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता हमें जनता की सेवा करते रहने और विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करती है।’’
रेखा गुप्ता ने आडवाणी के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की तथा आशा व्यक्त की कि उनका मार्गदर्शन भावी पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।
![]()

