Breaking News

Ahmedabad Plane Crash: 18 सकेंड में कैसे हुए प्लेन के परखच्चे..हैरान करने वाला वीडियो आया सामने

अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के पाँच मिनट बाद ही लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे इंजन में गड़बड़ी की वजह से विमान आसमान में लहराता हुआ नीचे की ओर आता नजर आता है। टेल का हिस्सा नीचे टकराया और एटीएफ धमाके के साथ जल पड़ता है। फिर जोरदार धमाके के साथ ब्लास्ट हो जाता है। फिर देखते ही देखते पूरा इलाका आग और धुएं की चपेट में आ गया। बाद में विमान का मलबा भी देखने को मिला। बताया जा रहा हैकि प्लेन टेक ऑफ करता है। फ्लाइट रडार बता रहा है कि मात्र 625 फीट की ऊंचाई होती है। उसके बाद उसका डेटा लॉस हो जाता है। यानी की उसके बाद विमान से कोई डेटा एटीसी को नहीं मिलता है। यानी उसी वक्त विमान हादसे का शिकार हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन के 53, पुर्तगाल के 7, दुर्घटनाग्रस्त प्लेन में सवार पैसेंजर्स की लिस्ट आई सामने

 AI171 की दुखद दुर्घटना के बाद डीजीसीए रिपोर्ट से सबसे महत्वपूर्ण खुलासे में से एक ये  है कि पायलटों ने उड़ान भरने के तुरंत बाद “मेडे” कॉल जारी किया था। आपको बता दें कि अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास मेघाणी नगर इलाके में बृहस्पतिवार दोपहर एअर इंडिया का लंदन जा रहा विमान उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चालक दल के 10 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे। हादसे में कई लोगों के हताहत होने की भी आशंका है। 

इसे भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash Updates: क्रैश हुए विमान में पूर्व CM विजय रूपाणी भी क्या थे सवार, सामने आई बड़ी जानकारी

एयर इंडिया का बयान सामने आया है। इसमें कहा गया है कि 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक विमान में सवार थे। विमान में कौन-कौन लोग सवार थे, इसे लेकर भी लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी इस फ्लाइट में सवार थे, लेकिन बाद में साफ हुआ कि वह इस फ्लाइट में मौजूद नहीं थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की।  

Loading

Back
Messenger