पटना। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इस बार देश के राजधानी प्रदेश दिल्ली में भी पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के एक दर्जन से अधिक विधायक, नेता, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और मुख्यमंत्री सहित तीन मंत्री भ्रष्टाचार के मामले में जेल जा चुके हैं या जमानत पर हैं। पूरी पार्टी और सरकार घोटालों में डूबी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता और विशेष कर वहाँ बसे बिहार-यूपी के मेहनत-मजदूरी करने वाले लाखों लोगों को आम आदमी पार्टी की सरकार ने बुरी तरह निराश और अपमानित किया।
चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 13 साल तक दिल्ली को लूटा और अपनी छवि चमकाने में करोड़ो रुपये खर्च किये। चौधरी ने कहा कि केजरीवाल ने करोड़ों रुपये के घोटाले किये, मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर धोखा दिया और केंद्र से टकराव की राजनीति कर आयुष्मान भारत और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं होने दिया।
उन्होंने कहा कि कैग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार की आबकारी नीति से 2026 करोड़ का घोटाला हुआ। ये पैसे उन लोगों ने बनाये, जो खुद को कट्टर ईमानदार बता कर सत्ता में आए। जनता इस बार केजरीवाल की पार्टी को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है।