उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर ज़िले के जलालाबाद का नाम बदलने को लेकर गृह मंत्रालय ने मंज़ूरी दे दी है। जानकारी के अनुसार, जलालाबाद का नाम अब बदलकर परशुरामपुरी कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इस आशय की जानकारी दी है। मंत्रालय की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को मिले पत्र में कहा गया है कि भारत सरकार को शहर जलालाबाद का नाम बदलकर परशुरामपुरी करने पर कोई आपत्ति नहीं है।
शाहजहाँपुर जिले के जलालाबाद का नाम बदलकर परशुरामपुरी करने की गृह मंत्रालय की मंज़ूरी के बाद, केंद्रीय मंत्री और पीलीभीत के सांसद जितिन प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के ज़रिए आभार व्यक्त किया। प्रसाद ने नाम परिवर्तन की अनुमति देने के लिए गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की हार्दिक सराहना की। सनातनी समाज के लिए इसे गौरव का क्षण बताते हुए, प्रसाद ने कहा कि इस निर्णय से भगवान परशुराम के भक्तों को सम्मान और आनंद की अनुभूति हुई है। उन्होंने आगे कहा कि ईश्वरीय कृपा से संभव हुए इस पवित्र कार्य में वे स्वयं को एक माध्यम मात्र मानते हैं और समस्त विश्व पर भगवान परशुराम की कृपा बनी रहे, ऐसी प्रार्थना करते हैं।
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर किसानों को निराश करने और राज्य में उर्वरक संकट को गहरा करने का मंगलवार को आरोप लगाया। यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर ‘हैशटैग’ ‘अयोध्या-खाद-किल्लत’ से की गयी एक पोस्ट में कहा, कह गये… ऐसा भाजपाई कलियुग आएगा… कृषक खाएगा लाठी-डंडा… खाद का संकट गहरायेगा। उन्होंने 31 सेकंड का एक वीडियो भी साझा किया जिसमें एक पुलिसकर्मी लाठी लिए हुए लोगों की भीड़ को नियंत्रित कर रहा है।
Union Minister Jitin Prasada tweets, “Heartfelt thanks and gratitude to the Home Minister Amit Shah for granting permission to change the name of Jalalabad in Shahjahanpur, Uttar Pradesh, to ‘Parshurampuri’!…” pic.twitter.com/UUwlxlBJwI