Breaking News

उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में करंट लगने से मां-बेटी की मौत

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बुधवार दोपहर लोहे के तार से कपड़े उतारते समय करंट लगने से मां-बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि असंद्रा कस्बे के पट्टी सैयद मोहल्ला निवासी अली हैदर की 24 वर्षीय बेटी चमन जहरा दोपहर के समय हल्की बूंदाबांदी के बाद छत पर सुखाए गए कपड़े उतारने गई थी।

पुलिस के मुताबिक, कपड़े जिस लोहे के तार पर पड़े हुए थे, उसमें करंट आ रहा था और जैसे ही चमन ने कपड़ों को छूने की कोशिश की, उसे करंट लग गया।
पुलिस ने बताया कि बेटी की चीख सुनकर उसकी मां कनीज फातिमा (45) छत पर पहुंचीं और बेटी को बचाने का प्रयास करने लगी।

एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान फातिमा भी करंट की चपेट में आ गईं।
उन्होंने बताया कि परिजन और स्थानीय लोग मां-बेटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

असंद्रा थाना प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच जारी है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हादसा करंट लगने से हुआ प्रतीत होता है और बिजली विभाग से तकनीकी जांच भी करवाई जा रही है।

Loading

Back
Messenger