Breaking News

Uttar Pradesh : स्कूल बस की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत, चालक वाहन सहित फरार

शाहजहांपुर जिले में बृहस्पतिवार को स्कूल जा रहे दो छात्रों को एक स्कूल बस ने कुचल दिया जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि खुटार थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव का निवासी गुरमेज सिंह अपने बच्चों जीत पाल (14) तथा हरमीत सिंह (नौ) को आज सुबह स्कूटी से उनके विद्यालय छोड़ने जा रहा था।

रास्ते में रुद्रपुर गांव के पास वह स्कूटी रोककर किसी काम से चला गया।
उन्होंने बताया कि इसी बीच, पुवायां की ओर से आ रही एक स्कूल बस ने सड़क पर खड़े दोनों छात्रों को टक्कर मार दी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से चालक वाहन सहित फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Loading

Back
Messenger