Breaking News

आतंक के सौदागर का अंत…कौन था भारत में ISIS का सरगना साकिब नाचन? दिल्ली में ब्रेन हेमरेज के बाद दम तोड़ा

प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के पूर्व पदाधिकारी साकिब नाचन की शनिवार (28 जून) को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में ब्रेन हैमरेज के बाद मौत हो गई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के पडघा निवासी नाचन पिछले चार दिनों से दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। न्यायिक हिरासत में रहते हुए अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें 24 जून (मंगलवार) को तिहाड़ जेल से शिफ्ट किया गया था। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि नचन को आतंकी संगठन ISIS का भारतीय प्रमुख माना जाता था, जिसकी राष्ट्रीय राजधानी के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अस्पताल के डॉक्टरों ने पुष्टि की कि नचन को ब्रेन हेमरेज हुआ था और उसकी हालत को स्थिर करने के प्रयासों के बावजूद शनिवार दोपहर करीब 12:10 बजे उसकी मौत हो गई। 

एनआईए ने 2023 में आईएसआईएस की कार्रवाई के दौरान नाचन को गिरफ्तार किया था
2023 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आईएसआईएस से जुड़े मॉड्यूल पर एक बड़ी राष्ट्रव्यापी कार्रवाई के दौरान नाचन को गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने ऑपरेशन के तहत जिन कई स्थानों पर छापेमारी की, उनमें पडघा में उनका आवास भी शामिल था।

मुंबई विस्फोटों और आतंकी मामलों में मुख्य आरोपी

नाचन पर पहले 2003 के मुंबई बम विस्फोटों का आरोप था, जिसके परिणामस्वरूप कई लोग हताहत हुए और घायल हुए। वह कई राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों से भी जुड़ा था, जिसके लिए वह भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था। 2023 में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आईएसआईएस से जुड़े आतंकी मॉड्यूल पर देशव्यापी कार्रवाई के तहत नाचन को गिरफ्तार किया था। माना जाता है कि वह भारत में समूह के संचालन को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा था।

Loading

Back
Messenger