रसड़ा,बलिया. तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर रसड़ा-मऊ मार्ग के गढ़िया पावर हाउस के समीप शनिवार को बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने पिता पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. बता दे कि मऊ जनपद थाना हलधरपुर के ज्ञानपुर निवासी श्रीनिवास मौर्या (55) अपने पुत्र रोहित (28) के साथ बाइक से गांव जा रहे थे, जैसे ही वे लोग रसड़ा-मऊ मार्ग के गढ़िया पावर हाउस के समीप की तभी मऊ की तरफ से आ रही कार उनकी बाइक को धक्का मार दिया. जिससे पिता-पुत्र सड़क पर जा गिरे. खून से लथपथ दोनों को तत्काल रसड़ा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें चिंता जनक स्थिति देख रेफर कर दिया गया.
62 total views , 1 views today