🚨 ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार छात्रा की मौत
⚠️ चिंतामणिपुर में दर्दनाक हादसा
🚜 रसड़ा क्षेत्र के चिंतामणिपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से साईकिल सवार किशोरी छात्रा की घटना स्थल पर मौत हो गई।
👧 चिंतामणीपुर निवासी महेन्द्र राम की 10 वर्षीय पुत्री प्रीति उषा प्रतिदिन की भांति साईकिल से स्कूल जा रही थी, जब यह हादसा हुआ। ट्रैक्टर-ट्राली ने पीछे से साईकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
😡 मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। स्थानीय लोगों का गुस्सा काफी देर तक जारी रहा।
👮 सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
![]()

