🤼 डेहरी गांव में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन
🏆 रसड़ा क्षेत्र के डेहरी गांव स्थित सैयद बाबा के स्थान पर विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बलिया जनपद समेत गाजीपुर-मऊ के पहलवानों ने अपने दांव-पेच दिखाकर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।
🤝 कुश्ती का प्रारंभ प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार कनौजिया ने पहलवानों का हाथ मिलवा कर कराया। अर्पित मलप ने शिव सांगा पाली को पटकनी दी। रिशु कासिमाबाद ने प्रदीप राजभर रसड़ा को पटकनी दी। अधिकांश कुश्तियां बराबरी पर छूटी।
🏅 आयोजक बलदेव सिंह, बच्चा सिंह एवं ठाकुर मंगल सिंह ने विजयी पहलवानों को सम्मानित किया। रेफरी की भूमिका में बबलू सिंह एवं उद्घोषक की भूमिका में लल्लन सिंह रहे।
👥 इस मौके पर अंकित सिंह, अविनाश सिंह, नितिन, मोहन, विश्वामित्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
![]()

