22 अप्रैल के दिन को कोई भी हिंदुस्तानी नहीं भूल सकता है। लेकिन 7 मई के दिन पर पूरा भारत गर्व महसूस कर रहा है। जो बदला भारतीय सेना ने लिया उसके लिए हर कोई जश्न के मूड में है और हर कोई भारतीय सेना को सैल्यूट कर रहा है। भारत की तरफ से चलाए गए इस स्ट्राइक को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। भारत के इस एक्शन के बाद अब पाकिस्तान के तेवर भी ढीले पड़ते नजर आ रहे हैं। कल तक हिंदू मुस्लिम करने वाले पाकिस्तान के जनरल अब शांति की बात करते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर का एक बयान सामने आया है। आसिम मुनीर कह रहे हैं कि भारत ने नहीं उकसाया तो हम तनाव खत्म करने को तैयार है।
इसे भी पढ़ें: Pakistan की कुटाई पर बीच में कूदा तुर्की, भारत का नाम लेकर कहा- ऐसे भड़काऊ कदमों की निंदा करते हैं
आपको बता दें कि पाकिस्तान में पाकिस्तानी आर्मी चीफ को लोग मुल्ला मुनीर के नाम से बुलाते है। पाकिस्तान के आर्मी चीफ मुनीर देश के पूर्व तानाशाह जनरल जिया उल हक को अपना आइडियल मानते हैं। मुल्ला मुनीर हैं जो पुलवामा हमले के दौरान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ थे। हमारे (हिंदुओं और मुसलमानों के) धर्म अलग हैं, हमारे रीति-रिवाज अलग हैं, हमारी परंपराएं अलग हैं, हमारे विचार अलग हैं, हमारी महत्वाकांक्षाएं अलग हैं… हम दो राष्ट्र हैं, हम एक राष्ट्र नहीं हैं, जैसे बयान देकर लोगों को उकसा रहे थे।
इसे भी पढ़ें: किसी भी कीमत पर…Pakistan को ठोकते ही कूद पड़ा ये मुस्लिम देश
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि उनका देश तनाव कम करने के लिए तैयार है – बशर्ते भारत पहले तनाव कम करने को तैयार हो। ब्लूमबर्ग टेलीविजन से बात करते हुए, आसिफ ने इस बात पर जोर दिया कि हालांकि इस्लामाबाद का शत्रुता शुरू करने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर उकसाया गया तो वह जवाबी कार्रवाई करने से नहीं हिचकिचाएगा। हमने पिछले दो हफ्तों में लगातार कहा है कि हम भारत के खिलाफ कोई शत्रुतापूर्ण कार्रवाई शुरू नहीं करेंगे। हालांकि, अगर हम पर हमला होता है, तो हम जवाब देंगे।