Breaking News

Khamenei ने ट्रंप को कंकाल दिखाया, फिर दी सबसे बड़ी धमकी!

अयातुल्लाह अली खामनेई ये सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि ईरान की वो ताकत है जो अमेरिका और इजरायल की आंखों में हमेशा से खटकती रही। ट्रम्प लगातार ईरान को धमकियां दे रहे हैं। ट्रम्प ईरान में तख्तापलट का मंसूबा पाले हुए हैं। 86 वर्षीय ईरानी नेता अब पहले से कहीं अधिक अलग-थलग पड़ गए हैं। उनके कई शीर्ष सैन्य और सुरक्षा सलाहकार इजरायली हवाई हमलों में मारे गए हैं, जिससे उनकी टीम में बड़ी कमी आ गई है। अब तो युद्ध में सीधे सीधे अमेरिका की भी एंट्री हो चुकी है। लेकिन फिर भी ईरान हथियार डालने के मूड में नजर नहीं आ रहा है। वो अभी भी इजरायल पर मिसाइलें बरसा रहा है। जिसका संकेत ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई ने पहले भी दिया था कि जो लोग ईरान का इतिहास जानते हैं, वो उससे टकराने की गलती नहीं करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: ईरान में बम गिरा फंसे ट्रंप, War Power Act से ऐक्शन की तैयारी, अमेरिका में भयंकर विरोध

ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी बमबारी के बाद सुप्रीम नेता अयातुल्लाह खामनेई का बयान भी सामने आया। खामनेई के एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा गया कि दंड जारी है… दुश्मन ने एक गंभीर गलती की है, एक बड़ा अपराध किया है उसे दंडित किया जाना चाहिए और उसे दंडित किया जा रहा है। इस धमकी वाली पोस्ट में सबसे खास एक इमेज रही जिसका इस्तेमाल किया गया है। पोस्ट के साथ एक कंकाल की तस्वीर लगाई गई है। संकेत की भाषा में ईरान कहना चाह रहा है कि उस पर अमेरिकी हमले का खौफनाक बदला लिया जाएगा। इस पोस्ट के तुरंत बाद ईरान ने बैलेस्टिक मिसाइल से ईरान पर जोरदार हमला बोल दिया। इजरायल के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। 

इसे भी पढ़ें: बड़ा खिलाड़ी तो अपना भारत निकला, ईरान में फंसाने चले थे ट्रंप, रूस के साथ मिलकर पलट दी पूरी बाजी

ईरान के फोर्दो स्थित भूमिगत यूरेनियम संवर्धन स्थल पर फिर से हमला किया गया और ईरान ने भी इजराइल पर मिसाइलों और ड्रोनों की बौछार कर दी। साथ ही ईरान ने अमेरिका को चेतावनी दी कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा ईरानी परमाणु स्थलों पर बड़े पैमाने पर किए गए हमलों के मद्देनजर अब उसकी सेना को अमेरिकी ठिकानों पर हमला करने की ‘खुली छूट’ मिल गई है। ईरान के सरकारी टेलीविजन ने बताया कि फोर्दो स्थित परमाणु केंद्र रविवार को हुए हमले में भी प्रभावित हुआ था और सोमवार को इस पर फिर से हमला किया गया। इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है कि हमला किसने किया और कितना नुकसान हुआ, हालांकि इजराइल ने पहले कहा था कि वह ईरान पर हवाई हमले कर रहा है। वियना में, संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था के प्रमुख ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रविवार को अमेरिका द्वारा बंकर-बस्टर बमों से किए गए हवाई हमले के बाद फोर्दो स्थित परमाणु केंद्र में भारी क्षति हुई होगी।  
Stay updated with Latest International News in Hindi on Prabhasakshi   

Loading

Back
Messenger