Breaking News

Russia में आतंकी हमला, सड़क पर बिछ गई लाशें, दागिस्तान कैसे बना इस्‍लामिक स्‍टेट के आतंकी मॉड्यूल का ठिकाना

रूस के दागिस्तान में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। रूस के दो शहरों पर आतंकियों ने कहर बरपाया है। ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए आतंकियों की तस्वीरें भी कैमरे में कैद हुई हैं। आतंकियों की तरफ से दो धर्म स्थलों को निशाना बनाया गया। यहूदी धर्मस्थल और ईसाई चर्च पर आतंकियों ने निशाना साधा है। जिसके बाद रूस के कई शहर हाई अलर्ट पर आ गए और सड़कों पर बख्तरबंद गाड़ियां नजर आने लगी। अपनी बेरहमी और क्रूरता के लिए जाना जाने वाला इस्लामिक स्टेट ने एक बार फिर से रूस के दो शहरों को टारगेट किया है। 

इसे भी पढ़ें: Russia के दागिस्तान क्षेत्र में आंतकवादी हमलों में 15 पुलिस अधिकारियों और कई नागरिकों की मौत

दागेस्तान रूसी संघ के 21 गणराज्यों में से एक है। रूस ने 2014 में कब्जा कर लिया था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है। दागेस्तान रूस के उत्तरी काकेशस क्षेत्र के पांच मुख्य गणराज्यों में से एक है और उनमें से सबसे बड़ा और सबसे अधिक आबादी वाला है। यह लगभग दो दशकों से इस्लामी आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र रहा है। दागेस्तान इस्लामिक स्टेट के प्रति निष्ठा रखने वाले आतंकवादी नेताओं का केंद्र रहा है।

इसे भी पढ़ें: Ukraine के ड्रोन और मिसाइल हमलों से रूस और क्रीमिया में चार लोगों की मौत

दागिस्तान 

2015 की ह्यूमन राइट्स वॉच की रिपोर्ट में कहा गया है कि रूसी सुरक्षा बल इस्लामिक आतंकवादी समूहों की एक श्रृंखला द्वारा संचालित सशस्त्र विद्रोह से जूझ रहे थे, जिन्होंने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के प्रति निष्ठा की प्रतिज्ञा करने से पहले कोकेशियान अमीरात से संबद्धता की घोषणा की थी।  कोकेशियान अमीरात और आईएस दोनों को रूस के सुप्रीम कोर्ट ने “आतंकवादी” संगठन के रूप में प्रतिबंधित कर दिया है। विद्रोहियों ने राज्य के अधिकारियों, कानून प्रवर्तन और सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ कई घातक हमले किए हैं। 2007-17 के दौरान एक जिहादी संगठन दागिस्‍तान कॉकेशस अमीरात के नाम से पनपा, बाद में इसको इस्‍लामिक अमीरात ऑफ द कॉकेशस कहा गया. दागिस्‍तान के अलावा, चेचेन्‍या, इनगुसहेटिया और कबारडिनो-बल्‍कारिया में हुई कई आतंकी घटनाओं में इसका हाथ माना गया। 

 

Loading

Back
Messenger