Breaking News

लोग तय करें, देश पहले या परिवार, दिल्ली की रैली में इंडी गठबंधन पर PM मोदी का प्रहार, कहा- मैं हिंदू-मुस्लिम नहीं करता हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली का मूड क्या है। ये देश देख रहा है। अब तक 400 से ज्यादा सीटों का मतदान हो चुका है। 5 चरणों ने बीजेपी-एनडीए की मजबूत सरकार पक्की कर दी है। 60 साल तक कांग्रेस ने भारत की क्षमता के साथ अन्याय किया है।’ मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं होगा कि वे आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे। भाजपा सरकार ही एकमात्र ऐसी सरकार है जो वह पैमाने और गति दे सकती है जिसकी भारत जैसे विशाल देश को आवश्यकता है।

इसे भी पढ़ें: PM Modi के समर्थन में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में उमड़ा महिलाओं का हुजूम, बीजेपीमय हुआ Banaras

पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार भारत के लोगों ने स्पष्ट रूप से कांग्रेस मॉडल और भाजपा मॉडल का फर्क देखा है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन वालों को ना आगे की सोचने की फुर्सत है और ना ही क्षमता है। इन लोगों ने 60 साल तक भारत के सामर्थ्य के साथ अन्याय किया है। मैं कहूंगा कि इन लोगों ने आपराधिक कृत्य किया है। 140 करोड़ का इतना बड़ा देश, भारत को जो स्पीड चाहिए, जो स्केल चाहिए वो एकमात्र भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही दे सकती है।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra से PM Modi के संसदीय क्षेत्र पहुँचे BJP के कार्यकर्ता, चिलचिलाती धूप में भी प्रचार जारी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस हर दिन 12 किलोमीटर ही हाइवे बनवा पाती थी, जबकि मोदी सरकार हर रोज करीब 30 किलोमीटर हाइवे बनवा रही है। कांग्रेस 60 साल में ज्यादा से ज्यादा 70 एयरपोर्ट बनवा पाई थी, मोदी ने 10 साल में 70 नए एयरपोर्ट बनाकर जोड़ दिया। कांग्रेस 60 साल में 380 मेडिकल कॉलेज बनवा पाई, जबकि मोदी ने सिर्फ 10 साल में सवा तीन सौ से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज बनवा दिए। कांग्रेस के समय 7 एम्स थे, आज 22 से अधिक एम्स हैं। कांग्रेस के राज में 75 प्रतिशत से ज्यादा लोगों के पास नल कनेक्शन नहीं था, आज 75 प्रतिशत लोगों के घर में नल से जल आ रहा है। कांग्रेस ने 60 साल में 14 करोड़ से भी कम गैस कनेक्शन दिए थे, मोदी ने अपने 10 साल में 18 करोड़ से ज्यादा नए गैस कनेक्शन दिए हैं। इंडी गठबंधन के लोग घोर सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी हैं।  दिल्ली में जो लुटियन गैंग है, खान मार्केट गैंग है, इन घोर सांप्रदायिक लोगों की रक्षा करने में अपनी जिंदगी खपा दी। उनके पापों को देश की जनता से छिपाने का पाप किया है।

Loading

Back
Messenger