भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पहले सेशन में ही मेहमान टीम ने मेजबान टीम को महज 55 रन पर ही समेट दिया। वहीं इस बीच मैदान पर भारतीय सलामी बल्लेबाज विराट कोहली भगवान राम को प्रमाण करते नजर आए।
दरअसल, साउथ अफ्रीकी पारी के 16वें ओवर में मार्को यानसेन के आउट होने के बाद केशव महाराज क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए। उनके क्रीज पर पहुंचते ही राम सिया राम की धुन पूरे स्टेडियम में गूंजने लगी। केशव महाराज की बल्लेबाजी के दौरान ऐसा अक्सर देखने को मिलता है। राम सिया राम की धुन सुनते ही कोहली खुद को रोक नहीं पाए और भगवान श्रीराम की तरह धनुष चलाने का पोज देने लगे। उसके बाद उन्होंने दोनों हाथ जोड़कर प्रमाण भी किया। कोहली का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
Cute act by Virat Kohli with Keshav Maharaj and the Ram Siya Ram song associated with him.. pic.twitter.com/fdE0WqIYM8
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) January 3, 2024
हालांकि, केशव महाराज भी बड़ी पारी खेलने में समर्थ रहे। वह महज तीन रन बनाकर मुकेश कुमार की गेंद पर आउट हो गए।
साउथ अफ्रीका की ओर से महज दो बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए, बाकी कोई भी पांच रन से ज्यादा नहीं बना पाया। डेविड बेडिंघम ने 12 जबकि काइल वेरेने ने 15 रन बनाए।
वहीं मोहम्मद सिराज ने 6 जबकि जसप्रीत बुमराह और डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे मुकेश कुमार ने दो-दो विकेट चटकाए। प्रसिद्ध कृष्णा को एक भी सफलता नहीं मिली।