Joe Root has surpassed Sachin Tendulkar to become the leading run scorer in India Vs England Tests. pic.twitter.com/JaqSeQBzdd
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 25, 2024
जहां सचिन ने 53 पारियों में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली सीरीज में 2535 रन बनाए थे। 45 पारियों के बाद रूट के खाते में सचिन से ज्यादा रन हो गए हैं। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने 67 पारियों में 2483 वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के नाम 54 पारियों में 2431 रन थे। विराट कोहली जो पहले दो टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हैं उन्होंने 50 पारी में कुल 1991 रन बनाए हैं।