Breaking News

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने अमेरिकी संसद को किया संबोधित

वाशिंगटन। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने बृहस्पतिवार को अमेरिकी संसद में सांसदों को संबोधित किया और उनसे एशिया-प्रशांत क्षेत्र में तनाव और विदेशों में अमेरिका की भूमिका को लेकर गहराते संदेह के बीच वैश्विक प्रतिबद्धताओं के महत्व पर विचार करने का आग्रह किया। किशिदा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात के लिए इस सप्ताह वाशिंगटन में हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी संसद में मंदिरों पर हमले और हिंदूफोबिया की आलोचना करने वाला प्रस्ताव पेश

व्हाइट हाउस ने क्वाड समूह के प्रत्येक देश की मेजबानी का कार्यक्रम पूरा कर लिया है। क्वाड में अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत शामिल हैं। क्वाड एक प्रकार की अनौपचारिक साझेदारी है, जिसे एशिया-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य ताकत का मुकाबला करने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। किशिदा ने कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) में सांसदों को संबोधित करते हुए वैश्विक सुरक्षा के प्रति अमेरिकी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला और आश्वासन दिया कि जापान एक शक्तिशाली भागीदार है।

10 total views , 1 views today

Back
Messenger