हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 50वां मुकाबला खेला जा रहा है। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
वहीं दोनों ही टीमें इस सीजन की टॉप टीमों से हैं। जहां राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में 9 मैचों में से 8 जीत के साथ टॉप पर है। अगर रॉयल्स की टीम ये मैच जीत जाती है तो वह सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो टीम ने इस सीजन में इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए उसके बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए हैं। टीम को पिछले दो मैचों में लगातार हार का मुंह देखना पड़ा।