Breaking News

अफगानिस्तान से मिली हार तो ऑस्ट्रेलिया कप्तान मिचेल मार्श ने भारत को दे डाली चेतावनी, जानें क्या बोले

अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के इतिहास में शायद ही याद रखा जाए। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 48वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से शिकस्त दी। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श काफी निरा दिखाई दिए। मार्श ने अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया को चेतावनी दे डाली है। 
अब सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया आखिरी मैच भारत के खिलाफ खेलेगी। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। अगर ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ मुकाबला हार जाती है तो उनका टूर्नामेंट से बाहर होना तया हो जाएगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टीम इंडिया को चेतावनी दे डाली। बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 24 जून, सोमवार को खेला जाएगा। 
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद कहा कि उन्हें शायद 20 रन बहुत ज्यादा मिल गए। कई टीमों ने इस टूर्नामेंट में पहले गेंदबाजी की है। टॉस के समय हार या जीत नहीं सोचें। ये विकेट आसान नहीं था लेकिन दोनों टीमों ने इस पर खेला, जैसा कि मैंने कहा कि हम आज मात खाए। हमें सिर्फ जीत चाहिए और ये करने के लिए भारत से अच्छी कोई टीम नहीं। 

Loading

Back
Messenger