Breaking News

Indian Team Welcome| भारतीय टीम के लिए बना जर्सी के रंग का केक, चॉकलेट से बनाई गई Trophy, ऐसे हो रहा टीम का वेलकम

टी20 विश्व कप की विजेता टीम भारत लौट आई है। दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय क्रिकेट टीम का जोरदार स्वागत किया गया है। भारतीय टीम के दिल्ली एयरपोर्ट पर फैंस ने गाजे बाजे और जोरदार तरीके से इंडिया इंडिया के नारे लगाकर भारतीय टीम का स्वागत किया। इसी बीच एयरपोर्ट से निकलते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने भी ट्रॉफी की झलक फैंस के साथ साझा की है।
 
वहीं भारतीय टीम दिल्ली एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्य होटल पहुंची है। यहां भी भारतीय टीम के स्वागत के लिए खास तैयारी की गई है। होटल में भारतीय टीम के लिए खास केक तैयार हुआ है जो उनकी टी20 जीत को समर्पित है। ये केक भारतीय टीम की जर्सी के रंग का बनाया गया है। इस केक की खासियत है कि ये भारतीय टीम को ध्याम में रखकर तैयार हुआ है।
 
ये केक काफी खास है क्योंकि इसके ऊपर टी20 वर्ल्ड कप जैसी ही बनी ट्रॉफी बनाई गई है। इस ट्रॉफी को केक पर लगाने के लिए चॉकलेट से तैयार किया गया है। इस केक पर खिलाड़ियों की तस्वीरें भी है। बीसीसीआई का लोगो भी इस पर बनाया गया है। केक पर बिग विनर्स कॉन्ग्रैचुलेशंस भी लिखा गया है।

22 total views , 1 views today

Back
Messenger