इन दिनों सोशल मीडिया पर धीरुभाई अंबानी स्कूल का एनुअल डे की वीडियोज और फोटोज काफी वायरल हो रही है। मुंबई में स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में बॉलीवुड के तमाम बड़े-बड़े हस्तियों के बच्चे इस स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। हाल ही में धीरुभाई अंबानी स्कूल ने अपना एनुअल डे सेलिब्रेट किया। इस इंवेंट में आराध्या बच्चन और शाहरुख खान के बेटे अबराम दोनों ने साथ ही में प्ले किया। इस खास दिन पर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन दोनों चीयर करते नजर आए। इसके साथ ही, शाहरुख खान, करीना कपूर और शाहिद कपूर भी इस एनुअल डे पर चीयर करते देखें गए है।
ऐश्वर्या वीडियो रिकॉर्डिंग करती नजर आईं
एनुअल डे पर आराध्या बच्चन ने प्ले में मिसेज क्रिंगल का रोल निभाया था। लोगों ने उनकी एक्टिंग स्किल्स की तारीफ करते नजर आए। वही, ऐश्वर्या बच्चों का प्ले रिकॉर्ड करते हुए काफी खुश दिख रही हैं। साइड में बैठे अभिषेक और अमिताभ बच्चन की ऑखों नें आराध्या के लिए प्राइड दिख रहा है। इतना ही नहीं, शाहरुख खान भी अपने बेटे अबराम के एक्ट को रिकॉर्ड करते नजर आए।
अबराम शाहरुख की तरह दिखें
दरअसल, बच्चों का यह एक्ट क्रिसमस से जुड़ा हुआ था। आराध्या और अबराम ने लाल और सफेद कपड़े पहने थे। नेटीजन्स ने वायरल वीडियोज में कमेंट्स में कहा कि अबराम बिल्कुल शाहरुख जैसा सॉफ्ट बॉय फील देने वाला बताया है। इतना ही नहीं, करीना के लाडले जेह का वीडियों भी काफी वायरल हो रहा है, वह हाथी के रो़ल में था। बरहाल, ऐश्वर्या, अभिषेक और अभिताभ बच्चन को साथ देखकर उनके फैन्स को राहत मिली।
And Aaradhya’s final bow – trust her parents to cheer the loudest as always pic.twitter.com/phf29fiGG3
— Bewitching Bachchans (@TasnimaKTastic) December 19, 2024