Breaking News

सम्राट चौधरी का सवाल, राहुल गांधी बतायें कि कर्नाटक की जातीय जनगणना रिपोर्ट जारी क्यों नहीं हुई ?

पटना । उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार विधान मंडल में पारित सर्वसम्मत प्रस्ताव के अनुसार जो जातीय सर्वेक्षण हुआ, उस पर सवाल उठा कर राहुल गाँधी बिहार का अपमान कर रहे हैं। चौधरी ने कहा संविधान की फर्जी कॉपी लेकर घूमने से संविधान की रक्षा नहीं होती। वे बतायें कि कांग्रेस ने अपने 60 साल के राज में जातीय जनगणना क्यों नहीं करायी? उन्होंने कहा  कि राहुल गाँधी को बिहार के जातीय सर्वेक्षण  पर टिप्पणी करने से पहले बताना चाहिए कि  कर्नाटक सरकार ने 2016 में 160 करोड़ रुपये खर्च कर जो जातीय जनगणना करायी, वह 8 साल बाद भी जारी क्यों नहीं हुई? कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में कब जातीय जनगणना करायेगी? तेलंगाना में जो जातीय सर्वेक्षण हुआ, उसे कांग्रेस लागू क्यों  नहीं कर पायी? 
 

इसे भी पढ़ें: Bihar कैबिनेट ने खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए 21.57 करोड़ रुपये की मंजूरी दी

चौधरी ने कहा कि संविधान की दुहाई देने वाले राहुल गांधी खुद संविधान के लिए खतरा बन गए हैं। उन्हें बिहार  की जातीय जनगणना ही नहीं, देश के चुनाव आयोग, ईवीएम,  संसद और विधान सभाओं के फैसले तक फर्जी लगते हैं। उन्होंने कहा राहुल गांधी, सोनिया गांधी और उनकी पार्टी ने सत्ता में रहते हुए ही नहीं, विपक्ष में आने पर भी संवैधानिक संस्थाओं का अपमान जारी रखा। चौधरी ने कहा कि कर्नाटक की जातीय जनगणना यदि फर्जी नहीं है, तो राहुल गाँधी उसे जारी कराने का साहस क्यों नहीं दिखाते?  इस साल 15 जनवरी की तारीख तय होने के बाद किसके दबाव में जनगणना की रिपोर्ट जारी नहीं की गई ? 

Loading

Back
Messenger